छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट, राज बब्बर को गुरुग्राम तो आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट

नईदिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार (30 अप्रैल) को एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने इस लिस्ट में तीन राज्यों की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.

कांग्रेस ने हरियाणा के गुरुग्राम से अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर भरोसा जताया है.

अनुराग ठाकुर के खिलाफ उम्मीदवार कौन?

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के खिलाफ सतपाल रायजादा को टिकट दिया है. वहीं, महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट पर भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.

राज बब्बर हारे लगातार दो लोकसभा चुनाव

यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पिछले दो लोकसभा चुनाव यूपी की फतेहपुर सीकरी सीट से लड़े थे. दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आनंद शर्मा की बात की जाए तो वो कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बिगुल फूंकने वालों में से एक रहे हैं. 

कांग्रेस के इन बागी नेताओं को जी-23 समूह कहा जाता था. हालांकि, कुछ ही महीनों में ये बगावत खत्म हो गई, लेकिन गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर अलग राह पकड़ ली.

इन चार सीटों पर कब होगा मतदान?

हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर छठे चरण में यानी 25 मई को चुनाव होंगे. वहींस हिमाचल की कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर सातवें चरण (1 जून) में वोटिंग होगी. महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट पर पांचवें चरण (20 मई) में मतदान होगा.