
कोरबा। कोहड़िया में नहर में नहाने गया 17 वर्षीय अविनाश (दादू) नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। अविनाश अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बह गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस और गोताखोर मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे परिजनों में आक्रोश है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिजन प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं। उनके परिवार वाले ही नहर में डूबे युवक खोजबीन कर रहे हैं , लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है।