
कोरबा। कोरबा के दीपका थाना अंतर्गत विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब कोयला लोड कर तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी और कोयला लोड भी था, ऐसे में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ।बताया जा रहा है कि साइकिल सवार नीचे के रास्ते किनारे से जा रहा था। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं रास्ते में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीपका थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटनाक्रम की जानकारी ली गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धंनसाय के रूप में हुई। वह जवाली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी, मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई।