
रायगढ़ । घरघोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एसईसीएल की बरौद खदान से काम करके घर लौट रहा था। इस दौरान बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार राठिया (46) निवासी फरकानारा जोबी बरौद में स्थित एसईसीएल के खदान में काम करता था। गुरुवार रात को तकरीबन 11 बजे अपना काम खत्म करके वह वापस अपने घर लौट रहा था। बारिश होने के दौरान वह बारिश से बचने के लिए पतरापाली और टेरम के बीच एक पेड़ के नीचे रूका गया। इसी दौरान अकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह पेड़ के नीचे मृतक की लाश मिलने की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।