
मुंबई । साल 2008 में ‘ओम शांति ओम’ से जुड़े मामले पर मनोज कुमार, शाहरुख द्वारा हुए अपमान पर नराज हो गए थे। इस बात पर मनोज ने किया था मुकदमा। आखिर किस चीज के लिए भड़के थे भारत कुमार? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
जब शाहरुख ने की मनोज की नकल
2007 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘ओम शांति ओम’ रिलीज हुई, जिसके एक सीन के कारण विवाद छिड़ गया था। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में किंग खान ने मनोज कुमार के स्टाइल को कॉपी करते हुए अपना चेहरा ढकने वाला पोज दिया था। यह बात दिवंगत अभिनेता मनोज को पसंद नहीं आई। इस वजह से साल 2008 में उन्होंने कहा कि शाहरुख इस पर मांफी मांगे और उस सीन को डिलीट करें, नहीं तो वह मुकदमा दायर कर देंगे।
100 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
दिवंगत मनोज कुमार के कहने पर भी यह फिल्म जब जापान में रिलीज हुई तो उस सीन को फिल्म से नहीं हटाया गया था। इस बात से वह बहुत नाराज हुए, फिर उन्होंने अपना अपमान होने के कारण शाहरुख खान और फिल्म निर्माता फराह खान से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की। हालांकि, कुमार के वकील ने बताया था कि शाहरुख खान ने ईमेल के जरिए मनोज कुमार से माफी मांगी थी। इस मामले पर दिवंगत अभिनेता का कहना था कि उन्होंने किंग खान को दो बार माफ कर दिया, लेकिन जब जापान में बिना सीन हटाए फिल्म को रिलीज किया गया। तो उन्होंने शाहरुख को माफ नहीं किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने उनका अपमान किया था। साथ ही मनोज ने बताया था कि 2008 में अदालत के कहने के बावजूद उन्होंने फिल्म से सीन नहीं हटाया।
मनोज कुमार ने केस ले लिया था वापस
साल 2013 में अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार ने शाहरुख और फराह खान पर किए केस को वापस ले लिया था। इस पर उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख और फराह के अंदर जिम्मेदारी की भावना पैदा करने में विफल रहे। साथ ही कहा कि उन्हें इस मामले पर कोई पछतावा नहीं हुआ, इसलिए उनके वकील ने ये केस वापस ले लिया। हालांकि, आपको बताते चलें कि मनोज कुमार ने किंग खान के बारे में कहा, ‘शाहरुख खान के साथ मेरा कोई व्यक्तिगत टकराव नहीं है। वह एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन जब बात मेरे आत्मसम्मान की आती है, तो मैं इससे समझौता नहीं कर सकता।’ चार अप्रैल दिन शुक्रवार को मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को छोड़ चले गए।