
Screenshot
नई दिल्ली। अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते है तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने यात्रियों के लिए ट्रेन का तत्काल और प्रीमियम टिकट बुकिंग करने का समय तय कर रखा है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे समाचार सामने आ रहे है कि आईआरसीटीसी ने तत्काल और प्रीमियम के तत्काल समय में बदलाव कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल होती ऐसी खबरों की सच्चाई खुद आईआरसीटीसी सामने लेकर आया है।
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट आ रहे हैं, जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की अलग-अलग टाइमिंग का जिक्र किया गया है। हालांकि, एसी और नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसका कोई प्रस्ताव है।
ट्रेन के सभी एसी क्लास ( फर्स्ट एसी , सेकंड एसी, थर्ड एसी, सीसी, ईसी) के लिए तत्काल बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है। जबकि स्लीपर क्लास (एसएल) के लिए बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी यात्री की ट्रेन की नई दिल्ली से सुबह 14 अप्रैल को रवाना होनी है तो उसकी तत्काल बुकिंग 13 अप्रैल को सुबह होगी।
अगर किसी यात्री को तत्काल में टिकट नहीं मिला है तो यात्री प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुक करवा सकते है। इसके लिए बुकिंग एसी क्लास के लिए यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है। हालांकि, यह सामान्य तत्काल से काफी महंगा होता है, क्योंकि इसमें डायनामिक फेयर सिस्टम लागू होता है।