
मुंबई । गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका, लेकिन टुकड़ों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करने में सफल रहे। यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
घर के बाहर जीत को तरसी हैदराबाद
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की वानखेड़े में 29वीं जीत है। वहीं, हैदराबाद किसी और वेन्यू पर अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। इससे पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में मात मिली थी। उसके बाद गत विजेता कोलकाता ने उन्हें ईडेन गार्डंस में हराया था।
किसी एक स्थान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें
𝟐𝟗 – मुंबई में मुंबई इंडियंस
28 – कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स
24 – जयपुर में राजस्थान रॉयल्स
21 – हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद
21 – बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रोहित और रेयान ने दिलाई टीम को अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने रेयान रिक्लेटन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेले बिना 26 रन बनाकर आउट हो गए। रिक्लेटन बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक बार जीवनदान मिलने के बावजूद इसका फायदा नहीं उठा सके और 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर सूर्यकुमार यादव भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
जीत से एक कदम दूर थी मुंबई
18वें ओवर की शुरुआत में मुंबई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और पहली गेंद पर तिलक ने सिंगल लिया, लेकिन अगली गेंद पर हार्दिक आउट हो गए। हार्दिक ने 21 रन बनाए। नए बल्लेबाज के रूप में उतरे नमन धीर पांचवीं गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए और मुंबई की जीत का इंतजार बढ़ गया।
वर्मा ने चौके के साथ लगाया जीत का तिलक
19वें ओवर की पहली गेंद पर तिलक ने चौका लगाकर मुंबई को जीत दिलाई। तिलक 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। उनके अलावा ईशान मलिंगा को दो और हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।
हैदराबाद की पारी
अंतिम ओवर में अनिकेत वर्मा की शानदार बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की बल्लेबाजी धीमी रही, लेकिन अनिकेत ने 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या के ओवर से 22 रन निकाले। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक और ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक मुंबई को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने अभिषेक को आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। ईशान किशन इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और दो रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड को एक बार जीवनदान मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
नीतीश कुमार रेड्डी भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाद में हेनरिक क्लासेन ने हाथ खोले और टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया, लेकिन उन्हें बुमराह ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। क्लासेन ने 28 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। फिर अनिकेत वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचने में सफल रहा। अनिकेत आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन और कप्तान पैट कमिंस चार गेंदों पर एक छक्के के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई के लिए विल जैक्स ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।