लखनऊ I उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पास निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हई गई है. मरने वालों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं, 3 बच्चे शामिल हैं. जबकि 2 घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है, लगातार हो रही बारिश के कारण ही दीवार गिरने से ये घटना हुई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया, बाद में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी.
वहीं हादसे को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये की राहत राशि और सभी घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सीएम ने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार घायल पीड़ितों का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे.
कुछ दिन पहले ही बुलाया था परिवार
लखनऊ ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि रात में ढाई बजे मकान की दीवार गिर गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं, तीन बच्चें और तीन पुरुष हैं. मरने वाले सभी लोग मजदूर हैं. वह दीवार के निर्माण का कार्य कर रहे थे. काफी समय से यहां पर निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर जहां पर निर्माण कार्य चल रहा था, वहीं पर परिवार के साथ रह रहे थे. कुछ दिन पहले ही मजदूरों ने अपने परिवार वालों को भी बुलाया था.
बताया जा रहा है कि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा लखऊ के दिलकुशा कॉलोनी में हुई है. बताया जा रहा है कि मजदूर गुरुवार की रात खाना खाने के बाद दीवार के पास में ही टेंट बनाकर आराम कर रहे थे.
छत गिरने से तीन बच्चों की मौत
वहीं उन्नाव में भी देर रात बारिश के कारण एक घर की छत गिरने तीन बच्चों की मृत्यु हो गई और एक घायल है. घायल महिला बच्चों की मां है. तीनों बच्चों की हादसे में मृत्यु हो गई. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.