नई दिल्ली। भारत में रोजाना कोविड मामलों में गिरावट के बीच भारतीय सार्स-सीओवी-2 कंसोर्टियम आन जीनोमिक्स (INSACOG) ने रविवार को कहा कि देश में ओमिक्रोन और उसके सब-वैरिएंट ही हावी हैं। भारत के वर्तमान परिदृश्य के बारे में INSACOG ने अपने हालिया बुलेटिन में कहा कि पिछले हफ्ते देश के विभिन्न हिस्सों में ज्यादातर बीए.2 और बीए.2.75 के मामले पाए गए।
पिछले कुछ हफ्तों में बीए.5 के मामलों में आई कमी
बुलेटिन में आगे कहा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बीए.5 के मामलों में कमी आई है। इस समयावधि के दौरान अस्पताल में भर्ती होने या किसी भी बीमारी की गंभीरता में कोई वृद्धि नहीं देखी गई। INSACOG ने कहा कि विश्व स्तर पर ओमिक्रोन दुनियाभर में प्रसारित चिंता वाला वैरिएंट है, जो वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट किए गए 99.4 प्रतिशत अनुक्रमों के लिए जिम्मेदार है।
बीए.4 और बीए.4.6 की व्यापकता हुई कम
बता दें कि बीए.5 वैरिएंट दुनियाभर में अभी भी प्रभावी बना हुआ है। जबकि पिछले हफ्ते के दौरान बीए.4 और बीए.4.6 की व्यापकता कम हुई है।भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 1,994 नए मामले मिले हैं और चार लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,28,961 हो गई है। वर्तमान में देश में 23,432 सक्रिय मामले हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले
देश में कोविड 19 के मामलों ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख, 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर 2020 को 90 लाख, 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़, 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया।