छत्तीसगढ़

Twitter ने एलन मस्क को भेजा ईमेल, हुकुम चलाने से पहले 30 दिनों में करें ये काम

नईदिल्ली I Twitter खरीदने के बाद से एलन मस्क नए-नए तरीकों से अपने फॉलोवर्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान संभालते ही उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल समेत टॉप एक्जीक्यूटिव पोजिशन पर बैठे कुछ लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं सौदा पूरा करने के बाद सिंक के साथ ट्विटर हेडक्वार्टर में एंट्री लेकर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि, इस बार ट्विटर के ऑटो-जेनरेटेड ईमेल ने एलन मस्क को चौंका दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ईमेल के जरिए एलन मस्क से 30 दिन के अंदर मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के लिए कहा है.

एलन मस्क ने इस ईमेल के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर भी शेयर किया है. ट्विटर के ऑटो-जेनरेटेड ईमेल में लिखा है, “हे एलन, यह ट्विटर को मैनेज करने का समय है. M101 आपको दिखाता है कि कैसे असरदार मौके पैदा करके, अपने ट्वीप्स के करियर को आगे बढ़ाने में मदद करके और अपनी टीम के लिये देखभाल करते हुए ट्विटर पर एक अच्छा मैनेजर बनना है.”

30 दिन पूरा करना होगा कोर्स

ट्विटर के ईमेल में आगे बताया गया है कि अनिवार्य मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के लिए एलन मस्क के पास केवल 30 दिन का समय है. एक बार यह कोर्स पूरा करने पर माइक्रो-ब्लॉगिंग सर्विस ट्विटर मैनेज करने के लिए एलन मस्क को नामांकित करेगी. वहीं ईमेल में एलन मस्क अगर चाहें, तो एक लिंक पर क्लिक करके कोई सवाल भी पूछ सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुया Email

मस्क ने ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “अभी-अभी यह ईमेल ट्विटर से मिला है. यह एक वास्तविक, असली ईमेल है, जो ऑटो-जेनरेटेड था.” इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. ट्विटर यूजर्स इस थ्रेड पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. आगे आप एलन मस्क के फॉलोवर्स का रिएक्शन देख सकते हैं.

मस्क बोले- पता नहीं CEO कौन है

एलन मस्क के इस ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि बिल्कुल सही, ट्विटर के मालिक के लिए M101 Twitter कोर्स करना अनिवार्य है. वहीं एक दूसरे यूजर ने एलन मस्क ने पूछा कि क्या आप कुछ समय के लिए ट्विटर का CEO बनने का प्लान बना रहे हैं? इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि ट्विटर के बायो में मेरा टाइटल Chief Twit है. पता नहीं CEO कौन है.