छत्तीसगढ़

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में आए 1190 कोरोना के नए मामले, सक्रिय मामले घटकर हुए 16243

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के 1,190 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 16,243 हो गए हैं। कल कोरोना के सक्रिय मामले लगभग 17,618 थे। कोरोना के मामलों की रिकवरी दर लगभग 98.78 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 

24 घंटों के अंदर कोरोना के मामलों में 1,375 मामलों की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

5 लाख 30 हजार 452 लोगों की हुई कोरोना से मौत

भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 55 हजार 828 (4,46,55,828) हो गई है। कोरोना से मरने वाली की संख्या अब तक 5 लाख 30 हजार 452 (5,30,452) पहुंच गई है। भारत में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

दिल्ली में आए कोरोना के 63 मामले

वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1.18 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 63 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में कल कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई। कोरोना के ये ताजा मामले 5,325 लोगों के परीक्षणों में से सामने आए है।

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 353

दिल्ली में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 20 लाख 06 हजार 266 (20,06,266) हो गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरने वालों की संख्या 26,509 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 353 है। होम आइसोलेशन में कोरोना के रोगिया की संख्या 261 है।