छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बस्तर का एक और VIRAL BOY, सहदेव के बाद अब चौथी क्लास के विक्की के आवाज की जादूगरी, क्या आपने सुना चांद वाला मुखड़ा…

दंतेवाड़ा: बचपन का प्यार फेम सहदेव के बाद प्राथमिक शाला जामपारा के चौथी क्लास में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र विक्की भास्कर ने ‘चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ना बाज़ार में’ गाना गाया है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी सुकमा जिले से सहदेव का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन अब सहदेव कुछ दिन बाद बॉलीवुड में नजर आएंगे.

सहदेव का गाना बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. जमकर वायरल हुआ था. अब दंतेवाड़ा के प्राथमिक शाला के चौथी क्लास के विक्की भास्कर की किस्मत उसे कहां ले जाती है ये देखने वाली बात है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रहने वाले 13 साल के सहदेव बादशाह के साथ ‘बचपन का प्यार’ सॉन्ग में नजर आ चुके हैं. छत्तीसगढ़िया मूवी के साथ ही बॉलीवुड में भी सहदेव को ऑफर आने लगे हैं. सहदेव की आने वाली मूवी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा और पखांजूर में फिल्माया जा रहा है. सहदेव शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं. सहदेव के बड़े पर्दे में आने की जानकारी लगते ही उनके परिवार वालों और सुकमावासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.