नईदिल्ली I राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा हो गया. जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की है. वहीं, लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ. लालू और उनकी बेटी के लिए राज्य के कई हिस्सों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं. पिता को गुर्दा देने के लिए रोहिणी की काफी सराहना हो रही है. राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी रहने वाले बेगुसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी रोहिणी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकें.
इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी गर्व है आप पर आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए. वहीं, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उनके पिता का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा. जहां तेजस्वी ने कहा, गुर्दा दान करने वाली बहन रोहिणी आचार्य और (पार्टी के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.
हवन’ से लेकर ‘महामृत्युंजय जाप’ तक, हुए कई अनुष्ठान
बता दें कि, चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव स्वास्थ्य के आधार पर कोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर बाहर हैं. लालू और उनकी बेटी के लिए राज्य के कई हिस्सों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं. जहां पिता को गुर्दा देने के लिए रोहिणी की काफी सराहना हो रही है.
इस दौरान ‘हवन’ से लेकर ‘महामृत्युंजय जाप’ तक, पटना और अन्य जगहों पर मंदिरों में लालू की कुशलक्षेम के लिए सभी प्रकार के अनुष्ठान देखे गए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना में पार्टी मुख्यालय में कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष दीर्घायु रहें और हर माता-पिता को रोहिणी जैसी बेटी मिले.
पति सिंगापुर में हैं सॉफ्टवेयर कारोबारी
गौरतलब है कि, पिता के प्रति समर्पण और संभावित जोखिम भरे अपने फैसले को लेकर रोहिणी की काफी सराहना हो रही है. उनके पति सिंगापुर में सॉफ्टवेयर कारोबारी है.ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने अपनी और अपने पिता की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, प्रक्रिया के लिए तैयार. मुझे शुभकामनाएं दें.