छत्तीसगढ़

बाबर के लिए उठाई आवाज, अब शाहीन-हारिस को PCB ने लताड़ा, कहा- अपनी हद में रहें

नईदिल्ली I पाकिस्तान क्रिकेट के नए कर्ता-धर्ताओं ने काम-काज संभाल लिया है और सीधे बड़े बदलाव कर दिए हैं. सेलेक्शन कमेटी बदल दी गई है और आगे भी बदलावों की संभावना बनी हुई है. इन सबके बीच बोर्ड के नए अधिकारियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी सख्त हिदायत देते हुए उन्हें अपनी हदों में रहने को कहा है. PCB की नई क्रिकेट प्रबंधन समिति ने बोर्ड के साथ अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों से साफ तौर पर कहा है कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का पालन करना होगा और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

असल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की लगातार आलोचना हो रही थी. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक बाबर को हटाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने बाबर के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें हटाने के बारे में सोचना भी मना है.

शाहीन, रऊफ और दहानी को हिदायत

पाकिस्तान के दिग्गज पेसर शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी ने खास तौर पर बाबर को कप्तान बरकरार रखने की बात की थी. इन खिलाड़ियों की ये बातें ही PCB के नए आकाओं को पसंद नहीं आई. तीनों गेंदबाजों को साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर ट्वीट करना उनका काम नहीं है.

असल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद पाकिस्तानी बोर्ड के अंदरखाने से खबरें निकल कर आई थीं, कि बाबर आजम को अगले साल टेस्ट की कप्तानी से हटा दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जुलाई 2023 तक बाबर की कप्तानी पर फैसला हो जाएगा.

रमीज राजा ने दी थी छूट

PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा की जगह नियुक्त किए गए नजम सेठी की अध्यक्षता वाले बोर्ड के नये प्रबंधन ने खिलाड़ियों से कहा है कि उनका काम क्रिकेट पर फोकस करके अच्छा प्रदर्शन करना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाये गए रमीज राजा ने खिलाड़ियों को काफी छूट दे रखी थी और खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे. अब उन्हें ताकीद की गई है कि क्रिकेट बोर्ड से जुड़े मसलों पर वे कोई बयानबाजी नहीं करें.