छत्तीसगढ़

ऋषभ पंत 36 मैचों से बाहर, हादसे से टूटा वर्ल्ड कप 2023 खेलने का भी सपना!

नईदिल्ली I ऋषभ पंत साल 2023 की शुरुआत परिवार के साथ करना चाहते थे. साल की शुरुआत वो बेहतरीन करना चाहते थे. इसी वजह से मां के पास अपने घर जा रहे थे, मगर तभी 30 दिसंबर को दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए और अब वो मुंबई के अस्पताल में है. सड़क हादसे में तो वो बाल-बाल बच गए, मगर गहरे जख्म लगे. इतने गहरे कि उनका ये साल ही लगभग पूरा बर्बाद हो गया. बीते दिनों ही उनकी लिगामेंट सर्जरी हुई और डॉक्टर्स की मानें तो सही से चलने फिरने में में उन्हें करीब 6 से 7 सप्ताह का समय लगेगा.

पंत को मैदान पर वापसी करने में इससे भी ज्यादा का समय लग सकता है. यानी हादसे के कारण लगभग उनका पूरा साल ही क्रिकेट से बाहर रहकर गुजरेगा. इस साल एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी खेले जाने हैं. यानी अब उनका ये दोनों बड़े टूर्नामेंट खेलने का भी ख्वाब टूटने की कगार पर है.

पंत लंबे समय के लिए बाहर

पंत सर्जरी के बाद करीब 7 सप्ताह में तो चलने फिरने लगेंगे, मगर इसके बावजूद उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 4 से 5 महीने का समय लगेगा. ऐसे में वो कई अहम सीरीज खेलने से चूक जाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मैदान पर वापसी करने में 9 महीने से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है.

अब 36 मैच खेलेगा भारत

टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज में बिजी हैं. इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. जुलाई में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा.

वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर

सितंबर में भारत घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा और पंत की इस सीरीज से मैदान पर वापसी मुश्किल ही नजर आ रही है. अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इसके बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 और फिर साल के आखिरी महीने में साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि साल खत्म होने से पहले पंत शायद मैदान पर वापसी कर लें.