छत्तीसगढ़

बाबर आज़म को बतौर कप्‍तान सुधार की काफी जरुरत, शाहिद अफरीदी ने सुनाया अपना फरमान

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि राष्‍ट्रीय टीम को टी20 प्रारूप में अलग से कप्‍तान बनाना चाहिए। बाबर आजम को कप्‍तानी से हटाए जाने का मुद्दा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने राय दी है कि बाबर आजम को अपनी कप्‍तानी के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए।

अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को कप्‍तान के रूप में सुधार करने की जरुरत है। 45 साल के अफरीदी ने साथ ही कहा कि वो तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्‍तान रखने के खिलाफ हैं। वो चाहते हैं कि बाबर आजम टेस्‍ट और वनडे में कप्‍तानी जारी रखे जबकि टीम प्रबंधन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए किसी और को कप्‍तान बनाए।

शाहिद अफरीदी ने समां टीवी से बातचीत में कहा, ‘जीत और हार खेल का हिस्‍सा है, लेकिन किसी को हार से डरना नहीं चाहिए। अगर प्रयोग से हारते हैं तो बड़ी बात नहीं है। इससे आपको अनुभव मिलेगा। बाबर को कप्‍तान के रूप में सुधार की जरुरत है। मैं तीन विभिन्‍न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्‍तान रखने का पक्षधर नहीं हूं। क्‍या किया जा सकता है कि वनडे और टेस्‍ट कप्‍तान एक हो और टी20 के लिए अलग कप्‍तान बना दें।’

शाहिद अफरीदी ने साथ ही कहा कि पीसीबी के पास फैसला लेने के लिए काफी समय है और उसे कोई जल्‍दबाजी नहीं करनी चाहिए। अफरीदी ने कहा, ‘बाबर आजम पिछले दो-तीन साल से कप्‍तानी कर रहे हैं। व्‍यक्तिगत रूप से वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने साथ टीम लेकर चल रहे हैं। जो भी फैसला लेना है, वो जल्‍दबाजी में नहीं लें। कुछ समय लें।’

अफरीदी से उलट पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने हाल ही में ध्‍यान दिलाया कि बाबर आजम में पर्याप्‍त क्षमता है और वो समय मिलने पर खुद को सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान साबित कर सकते हैं। क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ‘इन दिनों बाबर आजम की कप्‍तानी आलोचनाओं से घिरी हुई है। इस मुश्किल समय में उनके कंधे पर एक मजबूत हाथ होना चाहिए। हमें किसी दुश्‍मन की जरुरत नहीं है। हम खुद ही इसके लिए काफी हैं। अपना मजाक उड़ाना बंद करें।’

अकरम ने आगे कहा, ‘अगर आपके पास इमरान खान, जावेद मियांदाद या माइक बियरले हो तो आपको समझ आएगा कि बाबर आजम के पास दो-तीन साल बचे हैं। वो खुद को सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान साबित कर सकता है।’