छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट, इंजीनियर को पिस्टल दिखाया और बाथरूम में किया बंद, फिर भाग गए पैसे लेकर

राजनांदगांव I राजनांदगांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां आरोपियों ने एक इंजीनियर को पिस्टल दिखाया। इसके बाद उसे बाथरूम में बंद कर दिया और घर में रखे कैश लेकर भाग निकले हैं। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।

नेशनल हाईवे 53 से लगे गार्डन सिटी में रहने वाला पंकज साहू पेशे से इंजीनियर है। वह रोज की तरह शनिवार को भी काम पर गया था। इसके बाद दोपहर के वक्त खाना खाने के लिए घर आया। उसी दौरान उनके घर के पास एक युवक खड़ा था।बताया गया कि पंकज जैसे ही घर के दरवाजे के पास पहुंचा। उसने देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह अंदर गया, तब अंदर एक व्यक्ति पहले से मौजूद था। इसके बाद दोनों ने इंजीनियर को घेर लिया। घेरने के बाद उसे पिस्टल दिखाया और बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने आलमारी में रखा 50 हजार कैश निकाला और बाहर रखा कैश उठाकर भाग निकले। घटना के बाद पंकज ने किसी तरह से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और बाहर आया। राहत की बात ये रही कि आरोपी उसका मोबाइल नहीं ले गए थे। जिसके चलते पंकज ने परिजनों को फोन किया। साथ ही अगले दिन पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।

वहीं इस मामले में लालबाग थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संजय नाग ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं। आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दुर्ग की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है।