छत्तीसगढ़

IND vs NZ 1st T20: हार्दिक नहीं बल्कि, रांची में दिखा लोकल बॉय ईशान किशन का जलवा, टीम इंडिया को दी खास सलाह

नई दिल्ली :  भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20) के बीच आज यानी 27 जनवरी को रांची में पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने रांची के लोकल बॉय और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को एक नई जिम्मेदारी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच से पहले हडल होता है, जिसमें कप्तान टीम को कुछ सलाह देता है। लेकिन पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की अलग हडल देखने को मिली।

मैच से पहले Ishan Kishan ने खिलाड़ियों को दी सलाह

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मैच से पहले ईशान किशन को एक नई जिम्मेदारी देते नजर आए। बता दें कि मैच से पहले हडल में कप्तान हार्दिक नहीं, बल्कि ईशान किशन खिलाड़ियों को सलाह देते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के दौरान ईशान खिलाड़ियों को हंसते हुए सलाह दे रहे है। इस दौरान युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव उनकी बातों पर हंस रहे है।

IND vs NZ 1st T20: पहले टी-20 में पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका

बता दें कि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान हार्दिक ने प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार को मौका नहीं दिया है। उन्होंने चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है।

IND vs NZ 1st T20: पहले टी-20 में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।