छत्तीसगढ़

आज प्रधानमंत्री हूं, थोड़ी देर बाद नहीं रहूंगा… वाजपेयी का वादा, जो मोदी ने पूरा किया

नई दिल्ली: फरवरी के महीने को कई लोग प्यार के महीने के रूप में मनाते हैं। आज 11 फरवरी है इसे ‘प्रॉमिस डे’ के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो ये दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए है, लेकिन आज हम एक खास राजनीतिक प्रॉमिस यानी वादे के बारे में बता रहे हैं। ये वादा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम मंदिर, धारा-370 और समान नागरिकता कानून जैसे मुद्दों पर बात कर रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में तो सब वादे पूरे नहीं हो पाए थे लेकिन अब पीएम मोदी ने इन्हें साकार कर दिया है।

27 साल पुराना वादा हुआ पूरा
आपको बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का ये वीडियो 27 मई 1996 का है, जब 13 दिनों की सरकार के बाद अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपने से पहले संसद में भाषण दे रहे हैं। 1996 में चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ तो ली थी लेकिन एक वोट के चलते बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था और एक ऐतिहासिक भाषण संसद में दिया था। उन्होंने कहा था, ‘अभी मैं प्रधानमंत्री हूं, थोड़ी देर बाद नहीं रहूंगा…’

वाजपेयी ने भाषण में क्या कहा था?
भाषण में पूर्व पीएम ने कहा था ‘ भगवान राम ने कहा था मैं मृत्यु से नहीं डरता, डरता हूं तो बदनामी से डरता हूं… लोक उपहास से डरता हूं। आज मैं प्रधानमंत्री हूं थोड़ी देर बाद नहीं रहूंगा… मेरे ऊपर आरोपों की झड़ी लगाई जा रही है… लेकिन आपने अनेक महहत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़ दिया… राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़ दिया है। उनके भाषण में राम मंदिर का मुद्दा नहीं है, धारा 370 समाप्त करने का उल्लेख नहीं है। इसके अलावा शादी-ब्याह का समान कानून का भी जिक्र नहीं है। आपने स्वदेशी का भी परित्याग कर दिया। और ये बातें इस तरह से कही गई हैं, जैसे ये हमारे परित्याग से काफी दुखी हैं। वो तो इन बातों की आलोचना करते रहे हैं, हमें इसलिए दोषी ठहराते हैं क्योंकि हम राम मंदिर बनवाना चाहते हैं। हम देश की एकता कि बात करते हैं इसलिए हम आर्टिकल 370 हटवाना चाहते हैं।’

मोदी सरकार ने वाजपेयी के वादे किए पूरे
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों को कई बार उठाया गया था, लेकिन तब न ये संभव नहीं हो पाया। हालांकि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से इन मुद्दों को पहले से ज्यादा बल मिला। बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई। ऐसे में सरकार ने धारा-370 हटाने का कानून पारित कराया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर का काम भी चल रहा है। वहीं, अब मोदी सरकार समान नागरिक संहिता पर काम कर रही है।