छत्तीसगढ़

सचिन तेंदुलकर के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं बिल गेट्स, शतक को लेकर कही शानदार बात; तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली : दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और माइक्रोसॅाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की मंगलवार को मुलाकात हुई। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में हुई इस मुलाकात की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की। उन्होंने बिल गेट्स के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की। तस्वीरें में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मुलाकात के दौरान मौजूद थीं।

ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘दोनों के बीच परोपकार और बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर बातचीत हुई। बता दें कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन आर्थिक रूप से गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है।

हम सभी जीवन भर के लिए छात्र हैं:सचिन तेंदुलकर

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘अधिक विचार- विमर्श के जरिए ही दुनिया की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। बच्चों की स्वास्थ्य सेवा सहित, जिस पर हमारा फाउंडेशन काम करता है, परोपकार पर दृष्टिकोण हासिल करने के लिए आज का दिन सीखने का एक शानदार मौका था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी जीवन भर के लिए छात्र हैं। आपकी अंतर्दृष्टि के लिए बिल गेट्स का धन्यवाद।’

हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे: बिल गेट्स

पोस्ट को रीट्वीट करते हुए बिल गेट्स ने बाल स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए तेंदुलकर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मुझे बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल में आपके काम के बारे में जानने में काफी आनंद आया। मैं आशावादी हूं , हम साथ मिलकर काम करते हुए हम ‘विकास का शतक’ बना सकते हैं!’

सचिन तेंदुलकर और बिल गेट्स की तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’ , दो दिग्गज एक साथ।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘वाह..लेजेंड्स एक फ्रेम में।’

बता दें कि बैठक का आयोजन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा किया गया था, जो दुनिया भर में सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर काम करता है। कोविड-19 महामारी के बाद गेट्स की यह पहली भारत यात्रा है।