छत्तीसगढ़

आज ही के दिन वॉर्न ने कहा था दुनिया को अलविदा, दिग्गज क्रिकेटर्स ने याद कर यूं जताया शोक

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न ने पिछले साल ठीक आज ही के दिन यानी 4 मार्च को दुनिया से अलविदा कह दिया था। वह 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में अपने होटल के रूम में मृत पाए गए थे। दिल का दौरा पड़ने की वजह से वॉर्न की मृत्यु हुई थी। वह थाईलैंड अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मानाने गए थे। उनके देहांत से पूरा क्रिकेट जगत कांप उठा था। इतना ही नहीं बल्कि शेन वॉर्न को अब उनकी पहली पुण्यतिथि (डेथ एनिवर्सरी) पर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें याद किया है।

52 वर्ष की उम्र में वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी अचानक निधन होने की वजह से हर कोई दंग रह गया था। क्योंकि उससे पहले वॉर्न बिल्कुल ठीक थे और कई मैचों में कमेंट्री भी कर रहे थे। ऐसे में अचानक उनका यूं चला जाना किसी को हजम नहीं हो रहा था। वहीं अब उनकी पहली पुण्यतिथि पर सचिन तेंदुलकर से लेकर एडम गिलक्रिस्ट तक तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया है।

शेन वॉर्न को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते दिग्गज खिलाड़ी:

शानदार रहा शेन वॉर्न का अंतरराष्ट्रीय करियर

महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 145 टेस्ट और 194 वनडे मुकाबले खेले थे। ऐसे में उन्होंने टेस्ट में 2.65 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 708 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट रहा है। जबकि वनडे में वॉर्न ने 4.25 की शानदार इकॉनमी से 293 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एकदिवसीय प्रारूप में 33 रन देकर 5 विकेट रहा है। इसके अलावा शेन वॉर्न ने आईपीएल में 2008 से 2011 तक राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व भी किया है। उन्होंने पहले आईपीएल सीजन में ही आरआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्न ने खेले गए 55 मुकाबलों में 7.27 की अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 57 विकेट लिए हैं।