छत्तीसगढ़

होशियारपुर में पुलिस नाका तोड़ इनोवा कार से कूद भागा अमृतपाल, सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब: फरार अलगाववादी अमृतपाल सिंह मंगलवार देर रात होशियारपुर में पुलिस नाका तोड़कर भाग निकला है. वहीं, पुलिस की टीमें उसका लगातार पीछा कर रही है. खेतों में अमृतपाल का सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि पुलिस लगातार अमृतपाल की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, फिलहाल जानकारी के मुताबिक किसी भी वक्त उस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल दो सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उसके सहयोगियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इनोवा में अमृतपाल ही था.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को ही पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली थी, लेकिन वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. इसके बाद लगातार उसकी लोकेशन बदलने की खबरें सामने आती रहीं. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं उसमें अमृतपाल कभी मर्सीडीज, कभी बाइक, तो कभी जुगाड़ पर भागता नजर आया. पंजाब पुलिस को उसके लगातार लोकेशन बदलने की सूचना भी मिल रही थी. लेकिन तमाम वह लागातर पुलिस से एक कदम आगे रहा.

पंजाब पुलिस के लिए बना चुनौती

दरअसल पंजाब पुलिस के लिए अमृतपाल को गिरफ्तार करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. कोर्ट भी इसको लेकर पुलिस को फटकार लगा चुकी है. वहीं विपक्ष भी भगवंत मान सरकार पर लगातार हमलावर है. ऐसे में पुलिस अगर अमृतपाल को पकड़ लेती है तो ये सरकार के लिए बड़ी कामयाबी होगी. बता दें कि हाल के दिनों में अमृतपाल मामला काफी तेज हो गया है, उसके साथ खालिस्तान समर्थक भी तेज हो गए हैं.

भारतीय दूतावासों पर खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन

खालिस्तान और अमृतपाल के समर्थन में ये मामला सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं रहा. ये राज्य औऱ देश से निकलकर विदेशों तक भी पहुंच गया. खलिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भारत के दुतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इसलिए अगर अमृतपाल की गिरफ्तारी हो जाती है तो ये खालिस्तान समर्थकों के लिए बड़ा झटका होगा.

पाकिस्तान से मिला कनेक्शन

वहीं सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल का सबसे करीबी और फाइनेंसर दलजीत कलसी का पाकिस्तान से कनेक्शन है. जांच में सामने आया है कि कलसी का पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे साद के साथ रिश्ते हैं. इसके पहले अमृतपाल का भी आईएसआई के साथ लिंक का खुलासा हो चुका है. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ इन लोगों को साथ लेकर कहीं ना कहीं पाकिस्तान कुछ बड़ा प्लान कर रहा था.