छत्तीसगढ़

देश में कोरोना के 3,962 नए मामले, 22 की मौत; ओमिक्रोन सब वैरिएंट XBB.2.3 के 1,300 से अधिक नमूने मिले

नई दिल्ली। भारत में 1300 से ज्यादा नमूनों में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन का सब वैरिएंट एक्सबीबी 2.3 पाया गया है, जबकि एक्सबीबी.1.16 प्रकार के ज्यादा मामले सामने आए हैं।

इंडियन सार्स-सीओवी-2 जेनोमिक्स कन्सोर्टियम (आइएनएसएसीओजी) के आंकड़ों के अनुसार, 24 राज्यों से लिए गए नमूनों में एक्सबीबी 2.3 पाया गया है। इसके अनुसार, गुजरात में सबसे ज्यादा 307 नमूनों में संक्रमण का यह स्वरूप पाया गया है, जबकि दिल्ली के 183 नमूनों, कर्नाटक के 178 नमूनों और महाराष्ट्र के 164 नमूनों में एक्सबीबी 2.3 पाया गया है।

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि ऐसा लगता है कि एक्सबीबी 2.3 पूरी दुनिया में फैल रहा है और दिसंबर के मध्य में कर्नाटक और अमेरिका के डेलावर में लिए गए नमूनों में यह मिला था और इसकी उत्पत्ति कहां हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है।

देश में कोरोना के 3,962 नए मामले मिले, 22 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले दर्ज किए गए। 22 की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 40,177 से घटकर 36,244 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया कि 22 पीड़ितों की मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,606 हो गई है। देश में अब तक 4,49,60,678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 7873 लोगों के ठीक होने से कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या 4,43,92,828 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों की 0.08 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है।