छत्तीसगढ़

CSK vs DC: माही ने बल्ले से मचाया धमाल, गेंदबाजी में पथिराना का कमाल, चेपॉक में सुपरहिट रही CSK की पिक्चर

नई दिल्ली । चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और जीत का स्वाद चख लिया है। एकतरफा मैच में धोनी की येलो आर्मी ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया। चेन्नई के गेंदबाजों के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

फ्लॉप हुआ दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर

168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान डेविड वॉर्नर दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने। वहीं, फिल सॉल्ट भी 17 रन बनाकर दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने। मनीष पांडे के साथ हुई तालमेल में गड़बड़ के चलते मिचेल मार्श महज 5 रन बनाकर रनआउट हुए।

रिले रोसौव और मनीष पांडे ने साझेदारी जमाने का प्रयास किया, लेकिन पथिराना ने मनीष को 27 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। रोसौव भी 35 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने 12 गेंद में 21 रन जड़े, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।

खराब रही सीएसके की शुरुआत

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेवोन कॉनवे महज 10 रन बनाकर चलते बने। रुतुराज गायकवाड़ भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाने के बाद 24 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 21 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली 12 गेंद का सामना करने के बाद महज 7 रन बनाकर चलते बने। शिवम दुबे ने 12 गेंद में 25 रन कूटे, लेकिन वह अपनी इस पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके।

माही ने जमाया रंग

अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे अंबाती रायुडू 23 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद में 21 रन जड़े, तो एमएस धोनी ने महज 9 गेंद पर 20 रन कूटे, जिसके चलते चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।