छत्तीसगढ़

कर्नाटक के नतीजों पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, चुनाव में हिन्दू, मुस्लिम, बजरंगबली और हिजाब…

नईदिल्ली : कर्नाटक चुनाव में शनिवार (13 मई) को कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल कर ली. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की पराजय है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ”कर्नाटक चुनाव ने देश की राजनीति को नई दिशा और उम्मीद का नया किरण दिखाया. कांग्रेस की जीत हुई है. लोगों ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोर जबरदस्ती से हथियाई गई सत्ता को निडरता से उखाड़ फेंका.”

लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम, बजरंगबली, हिजाब जैसे धार्मिक मुद्दे नहीं चले क्योंकि कांग्रेस ने जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा और जीता. उ्न्होंने कहा कि यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की जीत की शुरुआत है. दरअसल कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किय़ा था कि वो सत्ता में आने पर बजरंगदल जैसे संगठनों पर कार्रवाई करेगी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि यह बजरंगबली के भक्तों को ताले में बंद करने का प्रयास है.