छत्तीसगढ़

दो हजार के नोटों की वापसी पर छिड़ी बहस, कपिल सिब्बल बोले- पीएम मोदी का राज… इसलिए बढ़ा भ्रष्टाचार

नईदिल्ली : आरबीआई ने शुक्रवार (19 मई) की शाम को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बंद करने का ऐलान किया. इसके बाद से ही राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस और विपक्ष के तमाम नेता इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हावी हो गए हैं. अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2000 का नोट बंद हो गया है. 8 नंवबर 2016 को पीएम ने देश से कहा था कि चलन में नकदी की मात्रा सीधे भ्रष्टाचार के स्तर से जुड़ी हुई है.

उन्होंने कहा कि 2016 में 17.7 लाख करोड़ नगदी सर्कुलेशन में थी, जो 2022 में बढ़कर 30.18 लाख करोड़ हो गई. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या देश में इसलिए ही भ्रष्टाचार बढ़ा. इसपर अब पीएम मोदी क्या कहेंगे. हालांकि, आरबीआई ने यह भी कहा है कि इन नोटों को 30 सितंबर तक वैध माना जाएगा.