छत्तीसगढ़

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे के बाद क्या ममता ने इस्तीफा दिया था?, TMC पर भड़के सुवेंदु अधिकारी

नईदिल्ली : ओडिशा रेल हादसे के बाद इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बता दें कि विपक्ष हादसे के बाद रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। इसके बाद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी ट्वीट कर रेल मंत्री से तुरंत पद छोड़ने की मांग की थी। टीएमसी की इस मांग पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे की याद दिलाई है, जब टीएमसी चीफ ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं।

सुवेंदु अधिकारी ने विपक्ष पर लगाए राजनीति करने के आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘क्या तुम्हारी आंटी ने इस्तीफा दिया था, जब 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी तो उसमें मरने वाले 150 यात्रियों की मौत की जिम्मेदारी ली थी? नहीं। आप गिद्ध राजनीति करने के लिए 48 घंटे बीतने का भी नहीं कर सकते!’

अभिषेक बनर्जी ने की थी इस्तीफे की मांग
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘1000 से ज्यादा परिवारों को धक्का लगा है और दुख  पहुंचा है और ये सिर्फ रेल मंत्री की वजह से हुआ क्योंकि वह लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बजाय सिर्फ बातें बनाते रहे। अगर भाजपा में थोड़ी भी जवाबदेही बची है तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए।’

इसके जवाब में सुवेंदु अधिकारी ने लिखा कि ‘एक मंदबुद्धि और कम पढ़े लिखे व्यक्ति से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है! यह व्यक्ति राजनीति में सिर्फ इसलिए आया है क्योंकि उसकी आंटी एक पारिवारिक बिजनेस की मालिक हैं, जिसे एक राजनीतिक दल के रूप में चित्रित किया जाता है।’ 

रेल मंत्री के समर्थन में कही बड़ी बात
सुवेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक आईआईटी स्नातक और 1994 बैच के पूर्व आईएएस हैं। इस संकट की घड़ी में वह सब से सही व्यक्ति हैं जो हालात को बेहतर नियंत्रित कर सकते हैं। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे पर टीएमसी को घेरते हुए अधिकारी ने कहा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि सीबीआई की चार्जशीट में ज्ञानेश्वरी हादसे में मुख्य आरोपी चत्राधर महतो, आपकी पार्टी का सदस्य है और साल 2020 में जेल से छूटने के बाद आपकी पार्टी ने उसे राज्य समिति का सदस्य भी बनाया था, हादसे के वक्त रेल मंत्री कौन था?