छत्तीसगढ़

महेंद्र सिंह धोनी के बाद कौन संभालेगा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? सुरेश रैना ने दिया हिंट

नईदिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले भारत के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी कम से कम दो से तीन साल तक टी20 प्रतियोगिता में कप्तान बने रह सकते हैं। अगर धोनी कप्तान नहीं रहते तो उनकी जगह पर किसे संभावित तौर पर कप्तान माना जा सकता है, सवाल पर रैना ने कहा कि सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आगे चलकर सीएसके के लिए यह भूमिका निभा सकते हैं।

रैना बोले- सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनका अगला कप्तान कौन होगा? भले ही धोनी कप्तान के रूप में पद छोड़ दें, लेकिन वह मानसिक रूप से डगआउट में मौजूद रहेंगे, शायद कोच या किसी अन्य भूमिका में। धोनी की नजर किस पर होगी, अगर यह सवाल आता हूं तो मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ एक अच्छा विकल्प होंगे। रुतुराज गायकवाड़ पिछले 3 सीजन में सीएसके के लिए एक विश्वसनीय रन स्कोरर बन गए हैं। 2020 से वह लगातार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। घरेलू क्रिकेट टीमों का नेतृत्व करने के चलते उन्हें सीएसके धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देख सकती है।

37 वर्षीय रैना के अनुसार, आईपीएल 2024 कैसे होगा, इससे पता चल जाएगा कि सीएसके का संभावित अगला कप्तान कौन होगा। उनका अब भी मानना ​​है कि आगे चलकर एमएस धोनी को टीम का स्टार खिलाड़ी होना चाहिए। यह साल शायद सीएसके के लिए एमएस धोनी से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि हम देखेंगे कि वह किसे अपना डिप्टी चुनते हैं। रैना ने कहा कि मैं 2008 से टीम की देखभाल कर रहा हूं। वह अब 42 साल के हैं। मैं उन्हें 5 साल या कम से कम 2-3 साल तक खेलते देखना चाहता हूं।

आईपीएल 2024 के लिए सीएसके टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।