छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : फाइनेंस कंपनी के उप प्रबंधक और मैनेजर का कारनामा, 62 लाख रुपए से अधिक की राशि का किया गबन, एक गिरफ्तार

अंबिकापुर। जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोहरण फाइनेंस कंपनी के उप प्रबंधक और मैनेजर के द्वारा 62 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन किया है।

अंबिकापुर शहर में आरोहरण फाइनेंस कंपनी के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन देने का कार्य करती है। जिसमें शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारी इस फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। इस कंपनी के द्वारा जब ऑडिट किया गया तो पता चला कि फर्जी तरीके से स्वयं सहायता समूह का अकाउंट खोलकर लोन देने का काम किया गया। इस काम में तत्कालीन उप प्रबंधक अक्षय कुमार टंडन, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर लक्ष्मण यादव की संलिप्ता सामने आई।

इधर फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा इसकी शिकायत मणिपुर थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पताशाजी में जुट गई थी। इधर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में मौजूद है। फिर क्या था पुलिस के द्वारा टीम भेज कर आरोपी को पकड़ लाया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है। जहां फरार आरोपी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की तलाश पुलिस कर रही है।