छत्तीसगढ़

बुमराह की 673 दिन बाद हुई मुंबई की जर्सी में दमदार वापसी, तीन विकेट लेकर तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 673 दिन बाद मुंबई इंडियंस की जर्सी में वापसी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया। बुमराह ने 4 ओवर में तीन विकेट चटकाए।

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप में दमदार गेंदबाजी की थी।

घातक यॉर्कर पर ली विकेट

अब वही फॉर्म आईपीएल में बरकरार रखा है। जसप्रीत बुमराह ने 673 दिन बाद मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनते ही अपनी धारदार गेंदबाजी से गुजरात टाइटन्स के खेमे में खलबली मचा दी। रिद्धिमान साहा को गजब की यार्कर बॉल पर क्लीन बोल्ड कर अपनी वापसी का डंका बजाया।

4 ओवर में चटकाए तीन विकेट

इसके बाद डेविड मिलर को कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कर जीटी की टीम को बड़ा झटका दिया। वहीं, सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन को 45 के स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। बुमराह ने 4 ओवर में 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस दौरान बुमराह की ईकोनॉमी 3.50 की रही।

बुमराह ने 3 विकेट हासिल करके मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। आईपीएल में यह 20वां मौका था, जब बुमराह ने किसी एक मैच में 3 विकेट लेने का कमाल किया। बुमराह ने मलिंगा के साथ-साथ युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ दिया। मलिंगा और चहल ने आईपीएल के एक मैच में 3 विकेट लेने का कमाल 19-19 बार किया है। 

IPL में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 20 – जसप्रीत बुमराह
  • 19 – लसिथ मलिंगा
  • 19 – युजवेंद्र चहल
  • 17 – अमित मिश्रा
  • 16 – ड्वेन ब्रावो
  • 16 – उमेश यादव
  • 16 – राशिद खान

MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 195 – लसिथ मलिंगा
  • 151- जसप्रीत बुमराह
  • 147 – हरभजन सिंह
  • 79 – कीरोन पोलार्ड
  • 71 – मिचेल मैक्लेघन
  • 51- क्रुणाल पांड्या

बुमराह ने पूरे किए 150 विकेट

बुमराह ने इस मैच में 3 विकेट लेकर मुंबई के लिए अपने विकेट के आंकड़े को 150 के पार पहुंचा दिया। वह ऐसा करने वाले इस टीम के दूसरे गेंदबाज बने। मुंबई के लिए इससे पहले मलिंगा ने 150 विकेट का आंकड़ा पार किया था।