छत्तीसगढ़

RR vs LSG: ट्रेंट बोल्ट ने केएल राहुल के सिर पर मारा बाउंसर, टेंशन में आ गईं पत्नी अथिया शेट्टी

जयपुर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला। इस मैच में लखनऊ की टीम को हार मिली। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की। आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। हालांकि इसके बाद भी वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

राहुल को गेंद लगने से पत्नी परेशान

इस मुकाबले के राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले स्पेल में कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक और दूसरे में देवदत्त पडिक्कल को आउट किया। तीसरे ओवर में बोल्ट ने राउंड द विकेट आकर केएल राहुल को सटीक बाउंसर मारा। गेंद सीधे जाकर राहुल के हेलमेट पर लगी। राहुल को गेंद लगने के बाद कैमरा स्टैंड में मौजूद उनकी पत्नी अथिया शेट्टी की तरफ गया। पति को गेंद लगने की वजह से उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी।

राहुल ने नहीं की पडिक्कल वाली गलती

ट्रेंट बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को बाउंसर माने के बाद आगे की गेंद फेंक दी थी। वह बैकफुट पर थे और बोल्ड हो गए। लेकिन केएल राहुल अगली गेंद पर तैयार थे। जैसे ही बोल्ट ने गेंद आगे फेंकी, राहुल ने उसपर चौका जड़ दिया। केएल राहुल ने इस मैच में 44 गेंदों पर 58 रन बनाए। 11 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद राहुल ने पारी को संभाला। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले।

मैच में क्या क्या हुआ?

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) के अर्धशतक और उनकी रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 93 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 193 रन बनाए। लखनऊ की टीम 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी।