छत्तीसगढ़

बिलासपुर : खूंटाघाट जलाशय में नाव पलटने से डूबा मछुवारा, 12 घंटे बाद भी नहीं चला पता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम

बिलासपुर। खूंटाघाट जलाशय में बुधवार को देर शाम मछली पकड़ने गए दो मछुवारे नाव के पलटने से पानी में समा गए थे. एक मछुवारे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे मछुवारे का 12 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला है. लापता मछुवारे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है.

खूंटाघाट जलाशय में आसपास के मछुवारे मछली पकड़ने आते रहते हैं. बुधवार शाम को मछुवारे राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त मछली पकड़ने के लिए बांध में उतरे थे. इस दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव से नाव पलट गई. राहुल को तो किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पंकज का 12 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम लापता मछुवारे की खोज में जुटी हुई है. इधर रतनपुर पुलिस भी अपनी जांच में जुट गई है.