छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : लोकतंत्र को मजबूत करने 100 वर्ष की महिला पहुंची पोलिंग बूथ, दिव्‍यांगों ने किया मतदान

रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा शामिल हैं। सुबह सात बजे से वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह है। कई पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई है। इस दौरान लोकतंत्र को मजबूत करने कई रोचक तस्‍वीरें सामने आई। कहीं 100 वर्ष पूरा कर चुके बुजुर्ग वोटर पोलिंग बूथ पहुंचे तो कहीं पहली बार वोट डालने युवाओं की भीड़ दिखी।

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सड्डू की रहने वाली सुमित्रा बाई की उम्र 100 वर्ष हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। इसके बावजूद मतदान को लेकर उत्‍साह दिखाते हुए सुमित्रा बाई सड्डू स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची और वोट डाला।