छत्तीसगढ़

ऐसे रिएक्शन देकर कोई लाल किले पे झंडा तो गाड़ नहीं दिया…, केएल राहुल से बदतमीजी करने वाले संजीव गोयनका की शमी ने लगाई क्लास

नईदिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की करारी हार टीम के मालिक संजीव गोयनका को रास नहीं आई। एलएसजी के मालिक को मैदान पर कप्तान केएल राहुल के साथ तीखी बातचीत करते देखा गया, जिसपर यूजर्स और दिग्गज क्रिकेटर्स की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस मामले पर अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बयान आया है।

दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं, लेकिन शमी खुद को इस मुद्दे पर बोलने से रोक नहीं सके। शमी ने कहा कि, ‘यह शर्म की बात है’ कि गोयनका ने राहुल से उसी तरह बात करने का विकल्प चुना जैसे वह मैदान पर करते थे। शमी ने कहा कि, ‘खिलाड़ियों का सम्मान होता है, और एक मालिक के रूप में आप भी एक सम्मानित व्यक्ति हैं। बहुत से लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं। अगर ये चीजें कैमरे के सामने होती हैं, तो ये शर्म वाली बात है।’

शमी ने इस तरह की बातचीत को सार्वजनिक करने की जगह ड्रेसिंग रूम या टीम होटल के दायरे में रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘अगर आपको ऐसा करना है, तो कई अलग-अलग तरीके हैं। आप यही काम ड्रेसिंग रूम या होटल में भी कर सकते थे। मैदान पर ऐसा करना जरूरी नहीं था। ऐसे रिएक्शन देकर कोई लाल किले पे झंडा तो गाड़ नहीं दिया आपने।’

दरअसल, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान एलएसजी के गेंदबाजों और उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस निराश थे। हालांकि, कई लोगों ने केएल राहुल की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के लिए गोयनका के खिलाफ जमकर गुस्सा व्यक्त किया।

एसआरएच बनाम एलएसजी मैच में क्या हुआ?
पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने एसआरएच को 20 ओवर में 166 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रनों की निराशाजनक पारी खेली, इसके अलावा क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।