छत्तीसगढ़

कोरबा-बिलासपुर व कोरबा- रायपुर पैसेंजर ट्रेनों को 20 से शुरू करने का फैसला, कोरोना काल के दौरान से बंद थीं गाड़ियां

बिलासपुर I दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 58 यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने के बाद दो पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है। कोरबा-बिलासपुर व कोरबा- रायपुर को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था, जिसे अब 20 और 21 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन पिछले 7-8 महीनों से लगातार छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करता रहा है। कभी कोयला परिवहन के नाम से तो कभी रेलवे के विकास कार्य के बहाने एक साथ 60 से अधिक गाड़ियों को समय-समय कई माह तक कैंसिल कर दिया गया, जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिसे कोरोना काल के बाद से शुरू नहीं की गई है। रेलवे ने कोरोना काल के दौरान बंद दो पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है, जिसमें रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।

58 ट्रेनों के बाद 10 गाड़ियों को किया कैंसिल
बीते अगस्त माह में भी रेलवे लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। रक्षा बंधन पर्व के दौरान रेलवे ने 60 से अधिक ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए कैंसिल कर दिया। इसके बाद 63 ट्रेनों को रद्द किया गया था। फिर पिछले सप्ताह एक साथ 58 ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए कैंसिल कर दिया गया।

शुरू होने वाली गाड़ियों की समय सारणी

  • गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से 6.30 बजे छूटेगी और 7.38 बजे भाटापारा, 9.05 बजे बिलासपुर, 10.15 बजे चांपा होते हुए 11.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 21 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी कोरबा से 08.15 बजे छूटेगी 9.03 बजे चांपा, 10.10 बजे बिलासपुर, 11.16 बजे भाटापारा होते हुए 13.20 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 09.30 बजे से छूटेगी, चांपा 10.30 बजे एवं 11.30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08733 कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी कोरबा से 13.35 बजे छूटेगी तथा 14.32 बजे चांपा, 15.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।