छत्तीसगढ़

बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 6298 नए मामले, लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस

नई दिल्ली । भारत में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। हालांकि, कोरोना के लगातार दूसरे दिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,298 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान देशभर में महामारी के कारण 23 लोगों की जान भी गई है।मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड 19 से 5,916 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर अब 46,748 हो गए हैं। इनकी संख्या में 359 का इजाफा हुआ है।

देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 22 हजार 777 मामले सामने आ चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा अब 5 लाख 28 हजार 273 पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोरोना से 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं।

24 घंटे में 23 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों की जान गई है। मृतकों में चार मरीज केरल से थे। अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.1 फीसद ही है जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसद है। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 1.89 फीसद और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.70 फीसद है।

टीकाकरण अभियान जारी

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 216 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। 94.61 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 19 करोड़ के पार हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 19 लाख 61 हजार 896 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।