छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के 18 केस, अक्तूबर के पहले पखवाड़े में हुए संक्रमित

मुंबई I महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट XBB के 18 मामले में सामने आए हैं। यह केस अक्तूबर के पहले पखवाड़े यानी एक से 15 अक्तूबर के बीच मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में अक्तूबर के पहले पखवाड़े में ओमिक्रॉन के एक्सबीबी उप-स्वरूप के कम से कम 18 मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो मामले नागपुर और ठाणे से तथा एक मामला अकोला जिले से सामने आया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएसएसीओजी लैब की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इन मामलों के अलावा पुणे में बीक्यू.1 और बीए 2.3.20 उप स्वरूपों के एक-एक मामला भी दर्ज किया गया है। ये मामले 24 सितंबर से 11 अक्तूटूबर के बीच आए हैं।

बताया जा रहा है कि सभी मामलों में हल्के लक्षण देखे गए। इन 20 मामलों (एक्सबीबी के 18 और बीक्यू.1 और बीए.2.3.20 का एक-एक मामला) में से 15 मामलों में मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ली है। बाकी के पांच मामलों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। पुणे में आया बीक्यू.1 स्वरूप के मामले में मरीज ने अमेरिका की यात्रा की थी।