छत्तीसगढ़

भ्रष्ट नेताओं से सख्त नफरत, इनको अपने जूते की नोंक पर रखता हूं- मोदी के मंत्री का बयान

नईदिल्ली I केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बिहार के आरा जिले में मेयर और पार्षद को लेकर दिया गया उनका बयान इस समय सुर्खियों में है. दरअसल, आरके सिंह आरा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां सड़कों की हालत देखकर उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसे चोर मेयर और पार्षद को क्यों चुनते हैं? ये लोग काम ही नहीं करते. हम इन सबको डंडा मारकर ठीक कर देंगे. आरके सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्ट नेता और उनके दलालों को जूते की नोंक पर रखता हूं. आप हमें वोट दीजिए या मत दीजिए हम आपके लिए ईमानदारी से काम करते रहेंगे.

बता दें कि आरा जिले में कलेक्ट्रेट घाट पर एनटीपीसी ने चार हाई मास्क लाइट लगाई है. इन्हीं लाइटों का उद्घाटन करने केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह पहुंचे थे. इन लाइटों को लगाने में करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. हाई मास्क लाइटों का उद्घाटन करने के बाद आरके सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. यहां उन्होंने आरा की खराब सड़कों को लेकर तंज कसा. आरके सिंह ने कहा कि अभी पांच-सात साल के अंदर में जो विकास के काम मेरे कार्यकाल में हुए हैं, इससे पहले किसी भी सांसद ने इस तरह से विकास के कार्य नहीं किए.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि जो काम मुझे दिया गया, उस काम को उन्होंने डंडा मारकर कराया. ऐसे विकास के काम कराए गए हैं, जो यहां पहले कभी हुए ही नहीं. मेरे जाने के बाद भी इस तरह से कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाएगा. मैंने सच्चे दिल और ईमानदारी से काम किया. इस दौरान किसी चीच की परवाह नहीं की.

नगर निगम को भी डंडा मार कर ठीक करेंगे

वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने आरा नगर निगम की योजना, सड़कों की हालत और भ्रष्टाचार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यहां की सड़कें खराब हैं, कोई ध्यान देने वाला नहीं है. आरा की सभी सड़कें नगर निगम के अंदर आती हैं, लेकिन नगर निगम को कोई फ्रिक ही नहीं है. मुझे तो यह नहीं समझ में आता है कि आप लोग नगर निगम में चोर पार्षद क्यों चुनते हैं? इसी तरह से मेयर भी होता है. मेयर तो चोर नहीं बहुत बड़ा डकैत होता है. उन पर दिनभर तो विधायक लोग नजर रखते हैं. विधायक और क्या करते हैं? मारिए गोली इनको, नगर निगम को भी हम डंडा मार कर ठीक करेंगे.

भ्रष्ट नेताओं से सख्त नफरत

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे ऊर्जा मंत्रालय दिया. मैंने अपने वो काम कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं हुआ. इन कामों को केवल मैं ही कर सकता था. आप देख सकते हैं कि देश के हर गांव, हर शहर, हर टोले में बिजली पहुंच गई. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मुझे भ्रष्टाचार और दलालों से सख्त नफरत है. भ्रष्ट नेताओं से भी सख्त नफरत है. कभी-कभी अपने क्षेत्र में भी ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है. इन सबको मैं अपने जूते की नोंक पर रखता हूं.