छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : साल 2022 में रायपुर में हुए 70 मर्डर, सड़क हादसों में 562 लोगों की मौत, चाेरी-लूट के मामले बढ़े,4 करोड़ का फाइन पुलिस ने वसूला

रायपुर I साल 2022 रायपुर शहर में क्राइम के मामलों में साल 2021 से जरा 21 साबित हुआ है। सड़क हादसों में 500 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई। पुलिस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल हत्या के 70 मामले सामने आए, इसमें 136 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

हत्या के प्रयास के 115 मामले थे जिनमें 219 लोग गिरफ्तार किए गए। डकैती के मामले में 43 लोग गिरफ्तार किए गए, लूट के 98 मामले सामने आए जिसमें 212 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। 2021 में रायपुर के सभी थानों में कुल 13,132 FIR दर्ज की गई थी। इस साल 2022 में कुल 16, 336 FIR दर्ज की गई। ये जानकारी दी रायपुर के SSP प्रशंात अग्रवाल ने।

420 ठगी, साइबर अपराध, अवैध शराब, नशे के अवैध कारोबार से जुड़े आंकड़े रायपुर पुलिस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में पेश किए हैं। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अधिकांश मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है। कुछ प्रकरण इस वजह से भी बढ़े हैं क्योंकि पुलिस ने एक्टिव होकर रिपोर्ट दर्ज की है। मोबाइल छीनने के प्रकरणों को भी लूट में शामिल किया गया है, इस वजह से साल 2021 के मुकाबले लूट के केस बढ़े हैं।

697 चाकू बरामद
रायपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 754 मामलों में 764 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है । साल 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत 292 प्रकरणों पर 314 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। साल 2022 में अलग-अलग बदमाशों से 697 चाकू, 165 तलवार, 5 रिवाल्वर, 13 देसी कट्टे, 3 गुप्ति, 32 कारतूस, 2 गंडासा और 1 एयर गन बरामद की गई है।

4 करोड़ की फाइन वसूली
रायपुर शहर के लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में 2021 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । साल 2021 में 67 हजार 063 मामलों में पुलिस ने 2 करोड़ 91 लाख 86 हजार 800 का फाइन वसूला था । जबकि इस साल 2022 में 84 हजार 555 मामलों में 4 करोड़ 53 लाख 19000 का फाइन वसूला गया है। साल 2021 में 1763 में दुर्घटनाओं में 472 लोगों की मौत हुई थी 1311 लोग घायल हो गए थे । साल 2022 में 1867 दुर्घटनाओं में 562 लोगों की जान गई है और 1280 लोग घायल हुए हैं।

गंभीर मामलों की क्या है स्थिति
साल 2021 में हत्या के 56 मामले सामने आए थे । साल 2022 में मर्डर केस 70 मामले सामने आए इसमें पुलिस ने आरंग में 4 साल बाद और मंदिर हसौद में 2019 की दर्ज के दर्ज हत्या के मामलों में भी आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है

पुलिस का दावा है कि लूट के मामले पिछले साल 78 थे इस साल 98 हो गए हैं इनमें 212 लोगों को पकड़ा गया है । यह लूट के मामलों में 20% की बढ़ोतरी इस वजह से भी है कि मोबाइल छीनकर भागने के केस इसको भी लूट में शामिल किया गया है।

पिछले साल चोरी के 1462 मामले थे इस साल चोरी के 1624 मामले हैं किसी के घर या दुकान में घुसकर चोरी करने वाले 545 मामले हैं। पिछले साल 5 करोड़ के आसपास की चीजें हैं जिनमें कैश गहने मोबाइल बाइक शामिल है चोरी हुए थे । इस साल 7 करोड़ 18 लाख की चीजें चोरी हुई पुलिस का दावा है कि इसमें से चार करोड़ 20 लाख की चीजें बरामद कर ली गई है।