छत्तीसगढ़

क्या BJP में सभी संत हैं? सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत, कहा- विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

मुंबई।  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राउत ने कहा कि केंद्र अपनी एजेंसी के जरिए विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोलते हुए राउत ने कहा कि यह राज्य का हाल है और विपक्ष को चुप कराने की कोशिश है। 

क्या बीजेपी में संत हैं- राउत

राउत ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई दिखाती है कि केंद्र विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है। संजय राउत ने कहा कि हम सिसोदिया के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे महाराष्ट्र हो, झारखंड हो या दिल्ली हो, केंद्र विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है और नेताओं को उनके आगे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर रहा है। राउत ने कहा कि सिसोदिया हों, नवाब मलिक हों, अनिल देशमुख हों और या मैं हूं सब पर छापे, लेकिन क्या बीजेपी में संत रहते हैं।