छत्तीसगढ़

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 14 दिन के लिए भेजे गए जेल

नई दिल्ली: आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सिसोदिया अभी तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पुलिस कस्टडी रिमांड पर थे.

पांच दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद बुधवार की दोपहर ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. सिसोदिया के मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट में हो रही है.

बता दें कि दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले महीने 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी दौरान उनके ऊपर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद करीब दस दिन तक सीबीआई रिमांड में रहने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. 12 दिन पहले ईडी ने इसी मामले में मनी ट्रेल की जांच करते हुए उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था. बुधवार को ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.