नईदिल्ली : अपनी ताबतोड़ बल्लेबाज़ी के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग हमेशा ही जाने गए. सहवाग ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने क्रिकेट खेलने के अंदाज़ में बदलाव किया था. सहवाग तीनों ही फॉर्मेट में एक समान खेलते थे. 2008 में आज ही के दिन यानी 28 मार्च को सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए इतिहास रचा था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ तिहरा शतक लगा दिया था. सहवाग ने 278 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया था. अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाने रिकॉर्ड सहवाग के नाम पर ही दर्ज है.
319 रनों की खेली थी पारी
साउथ अफ्रीका ने 2008 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारत दौरा किया था. सीरीज़ के पहले ही मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 304 गेंदों में 319 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया था. सहवाग की इस पारी में कुल 42 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था.
भारत की ओर से पहली पारी में किया था कारनामा
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीक ने 540 रन बनाए थे. जवाब में अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 627 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसमें सहवाग का ऐतिहासिक तिहरा शतक शामिल रहा था. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने दो बार तिहरा शतक लगाया है. वहीं अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच की बात करें तो यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
ऐसा रहा सहवाग का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 49.34 की औसत से 8586, वनडे में 35.06 की औसत से 8273 और टी20 इंटरनेशनल में 145.39 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं.