छत्तीसगढ़

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, भारत को हराकर जीती टेस्ट गदा, हर फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रन से हराकर गदा जीती। WTC के फाइनल में लगातार भारत को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बनी, जिसने आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीती है। भारत को लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में हार मिली है।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। स्मिथ (121) और ट्रैविस हेड (163) शतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से सिराज ने चार विकेट लिए थे। भारत ने पहली में 296 रन बनाए। रहाणे ने 89 रन की पारी खेली। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए थे। पैट कमिंस ने तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन बढ़त मिली।

शुरू से रहा ऑस्ट्रेलिया का दबाव 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित की। एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन की पारी खेली। लाबुशेन और स्टॉर्क ने 41-41 रन की पारी खेली। जडेजा को तीन विकेट मिले थे। भारत दूसरी पारी में 234 रन पर ही ऑल आउट हो गया। कोहली ने 49 और रहाणे ने 46 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए। नेथन लायन को चार और स्कॉट बोलैंड को तीन विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया ने सभी फॉर्मेट में जीती ट्रॉफी

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बनी, जिसने आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीती है। कंगारू टीम ने 6 बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। दो बार 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। 2021 में टी20 विश्व कप जीता और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की गदा भी अपने नाम कर ली।