
अहमदाबाद। आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शुरुआती चार मैचों में दिलचस्प टक्कर देखने को मिली है। अब आज गुजरात टाइंटस की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मैच से पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अपने ओपनिंग पार्टनर को लेकर बातचीत की है। दरअसल, जीटी के पास ओपनिंग के दो विकल्प हैं। टीम के पास बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज साई सुदर्शन और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर मौजूद हैं। ऐसे में गिल ने बटलर की बैटिंग पोजिशन को लेकर बातचीत की है।
‘सब जानते बटलर ने अपने देश के लिए और आईपीएल में क्या किया है’
गिल ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के पहले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि बटलर को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह पारी का आगाज करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें। उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने देखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल में क्या किया है। मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ पिछली सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई समस्या है।’
‘मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई समस्या है’
उन्होंने कहा, ‘हमने तय नहीं किया है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। शायद हमें मैच से पहले इसके बारे में पता चले, लेकिन मुझे लगता है कि आठ-नौ साल से वह आईपीएल खेल रहे हैं और वह अलग-अलग नंबर पर खेले हैं। उन्होंने अलग-अलग स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई समस्या है।’
बटलर हाल फिलहाल में खराब फॉर्म से गुजर रहे
बटलर हाल फिलहाल में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी टीम को टी20 सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हो गई थी। इन दो बड़ी हारों के बाद बटलर को सीमित ओवर के प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था। वह आईपीएल में खूब रन बनाकर आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे। वहीं, गुजरात और पंजाब की टीम अब तक आईपीएल में पांच बार आमने-सामने आ चुकी है। इस दौरान पंजाब ने दो और गुजरात ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछली भिड़ंत 21 अप्रैल 2024 को हुई थी। तब गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया था