
कोलकाता। आईपीएल 2025 में अब तक कई ऐसे मामले आ चुके हैं, जिसमें कोई फैन सुरक्षा घेरे को पार कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी या सेलिब्रिटी से मिलने मैदान पर पहुंच गया हो। विराट कोहली से लेकर रियान पराग तक से मिलने के लिए फैन सुरक्षा बैरिकेड को पार कर मैदान में पहुंच गया। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है। इस घटना में एक फैन केकेआर के मालिक शाहरुख खान से मिलने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस की फेंसिंग को पार करने की कोशिश करता दिखा। हालांकि, पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है।
यह घटना आईपीएल 2025 के पहले मैच यानी 22 मार्च की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के बाद यह घटना घटी। फैन फेंस पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश करता दिखा, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और उस पर लात घूसे बरसा दिए। शाहरुख से मिलने के लिए पहुंचने की कोशिश करना इसलिए भी गंभीर विषय है क्योंकि हाल फिलहाल में अभिनेता सलमान खान को काफी धमकियां मिली हैं। ऐसे में शाहरुख की सुरक्षा भी पुख्ता कर दी गई है।
इसी मैच के दौरान एक फैन विराट कोहली से भी मिलने पहुंचा था। उसने विराट के पैर छुए थे और उन्हें गले लगाया था। यह दृश्य वैसे तो काफी सुंदर था, लेकिन इससे खिलाड़ियों और सेलिब्रिटी की सुरक्षा में चूक के विषय को भी भी बढ़ावा दिया है। बुधवार को एक फैन ने गुवाहाटी में सुरक्षा घेरा तोड़कर रियान पराग से मुलाकात की थी।
कोलकाता की टीम की बात करें तो इस टीम ने दो मुकाबले खेल लिए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकार अजिंक्य रहाणे की टीम ने जीत का खाता खोला। अब इस टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से 31 मार्च को वानखेड़े में होगा। कोलकाता इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है।