
मुंबई। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच से पहले उन्हें किस तरह प्रोत्साहित किया था। अश्विन ने केकेआर के खिलाफ मैच से आईपीएल में डेब्यू किया था और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया था।
पहली ही गेंद पर लिया था विकेट
अश्विनी मुंबई के लिए डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। मुंबई के लिए अश्विनी से पहले डेब्यू मैच की पहली गेंद पर अली मुर्तजा, अल्जारी जोसेफ और डेवाल्ड ब्रेविस ने विकेट लिए हैं। अश्विनी की शानदार प्रदर्शन के दम पर ही केकेआर की टीम महज 116 रन पर ऑलआउट हो गई थी और मुंबई ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया था। अश्विन कुमार ने डेब्यू पर तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। यह आईपीएल इतिहास में डेब्यू पर किसी गेंदबाज का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अश्विनी का यह प्रदर्शन डेब्यू पर किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
हार्दिक ने दी थी सलाह
अश्विन ने बताया कि हार्दिक ने उनसे कहा था कि चूंकि वह पंजाब से हैं, इसलिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए और विरोधियों को डराना चाहिए। अश्वनी ने कहा, यह बहुत अच्छा अहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करूंगा। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि तुम पंजाब से हो और पंजाबी निडर होते हैं, इसलिए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को डराओ और इसका मजा लो।
रसेल के विकेट को बताया पसंदीदा
अश्विनी ने कहा, मनीष पांडे ने पहले ही मुझे चौका मार दिया था। हार्दिक भाई ने मुझे उनके लिए शरीर पर गेंदबाजी करने के लिए कहा। मेरा पसंदीदा विकेट आंद्रे रसेल का था क्योंकि वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि डरो मत, इसलिए मैं बस अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी करना चाहता था।