
कोरबा। कोरबा के उरगा हाटी राजमार्ग में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से यह घटना सामने आई है वही इस घटना के बाद भारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया 112 की मदद से मृतक के शव को जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ शव का पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की पहचान आंछीमार निवासी 26 वर्षीय विनोद पटेल के रूप में की गई जहां राहगीरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी उनके द्वारा ली गई।
बताया जा रहा है कि मृतक लैंको पावर प्लांट के निजी कम्पनी देवांगन ट्रैवल्स में ड्राइवर था देर रात ड्यूटी कर वो अपने घर वापस लौट रहा था इस दौरान भैंसमा कॉलेज के समीप तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया और इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई जहां इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई।
मृतक के मामा परमेश्वर पटेल ने बताया कि इस हादसे के बाद लगातार कंपनी के कर्मचारियों और मालिक को फोन कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी किसी के द्वारा रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है नहीं इस हादसे के बाद हो मौके पर पहुंचे। जबकि सड़क हादसे में मौत के बाद कंपनी के द्वारा किसी तरह की कोई सहायता राशि नहीं दी गई है ना ही किसी तरह की मदद की जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी को पीएफ का पैसा और आर्थिक सहायता राशि नहीं देने पर वह आने वाले समय में कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
वहीं इस हादसे के बाद मुआवजा और पीएफ पैसे की मांग को लेकर लैंको पवार प्लांट के कम्पनी में कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दिया है और लैंको पावर प्लांट के अंदर कंपनी परिसर में सभी हड़ताल पर बैठ गए हैं उनकी मांग है कि जब तक मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि और पीएफ की राशि दी जाने की आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वह आंदोलन पर डटे रहेंगे।
उरगा थाना में पदस्थ एएसआई ईश्वर एक्का ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही वह इस मामले में तत्काल मार्ग कम मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है वही आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक विनोद पटेल घर का इकलौता पुत्र था और शादी को एक साल भी पूरा नही हुआ है कुछ दिन पहले ही एक बच्चा हुआ है जिसका छठी कार्यक्रम करने के बाद परिवार में सभी खुश थे।
वही कुछ दिनों बाद 24 तारीख को शादी का वर्षगांठ था जिसे लेकर वह बहुत खुश था और शादी का पहला वर्षगांठ हो धूमधाम से मनाना चाहता था जहां इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।