
रायपुर । छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 200 पदों के लिए व्यापम ने भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। 2 मई तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। जो लोग ग्रेजुएट हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को 15% नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगी भर्ती
- मेरिट लिस्ट 100 अंकों के आधार पर बनेगी।
- 85% अंक उस प्रतियोगी परीक्षा के होंगे। जिसमें आप शामिल हुए हैं।
- 15% अंक ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को मिलेंगे।
परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड
यह परीक्षा 15 जून को होगी और एडमिट कार्ड 6 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आवेदन में अगर कोई गलती हो गई तो उसे सुधारने का मौका 3 से 5 मई तक मिलेगा। परीक्षा राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का सिलेबस
- सामान्य अध्ययन।
- छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
- पंचायती राज और ग्रामीण विकास की योजनाएं।
- आजीविका मिशन और फ्लैगशिप प्रोग्राम।
- सामान्य हिंदी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
CG Vyapam ने इस परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
एज लिमिट
- न्यूनतम : 20 साल
- अधिकतम : 30 साल
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
सिलेक्शन प्रोसेस
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी
लेवल – 6, ग्रेड लेवल 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाएं।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ पर क्लिक करें।
- पदों पर आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
एडमिशन टेस्ट के बाद शुरू होंगी बाकी भर्तियां
व्यापम पहले 1 मई से PPT और प्री-MCA जैसी प्रवेश परीक्षाएं करवाएगा। इसके बाद 5 जून को आखिरी एंट्रेंस एग्जाम के बाद अलग-अलग विभागों की भर्तियों की परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें सहायक विकास अधिकारी की परीक्षा भी शामिल है।