
कोरबा । कोरबा में कोयला कारोबारी रोहित जायसवाल हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस की टीम बुधवार को घटनास्थल पहुंची। टीम ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली।
मृतक के परिजनों ने बताया कि थाना प्रभारी की मौजूदगी में ही रोहित की हत्या कर दी गई। आरोपी भी पुलिस के सामने ही फरार हो गए। परिजनों के विरोध और दबाव के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। एसपी के मौके पर पहुंचने और कमान संभालने के बाद ही कार्रवाई शुरू हुई।
जांच टीम में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष मनोज चौहान और जिला पंचायत सदस्य कौशल नेटी शामिल हैं। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली।
पाली में हुई इस हत्या का कारण कोल खदान में वर्चस्व की लड़ाई और डीओ उठाने का विवाद बताया जा रहा है। रोहित पर चाकू से हमला किया गया था। हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में पाली भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर का नाम सामने आया है। इस मामले में कुछ अन्य भाजपा पदाधिकारियों के नाम भी जुड़े हैं।
कांग्रेस ने कहा है कि वह इस जांच समिति के माध्यम से मामले की सच्चाई सामने लाएगी।