
दुनिया में गधे की गिनती बेहद कमजोर दिमाग वाले जानवरों में की जाती है। आम बोलचाल की भाषा में किसी शख्स को कमजोर समझने पर गधा बोल देते हैं। आपने आसपास कई बार लोगों को इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना भी होगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है , जो गधे को लेकर आपकी सोच में बदलाव ला सकता है। जी हां, वायरल वीडियो में एक गधे ने इंसान के सामने उससे तेज दिमाग का इस्तेमाल कर उसे मात दे दिया है।
दरअसल, वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स मजेदार रील बनाने के लिए गधे का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में शख्स यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि गधा बेवबूफ जानवर है, लेकिन गधा अपने जीनियस साबित कर देता है। यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग शख्स की खूब मौज ले रहे हैं। गधे की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में एक शख्स होशियारी दिखा रहा और गधे के सिर पर गाजर बांध दिया है। इसके बाद वह रील बनाना चालू कर देता है। लेकिन गधा उतना भी ‘गधा’ नहीं होता है, जितना लोग उसे समझ रहे हैं। गाजर अपने सिर के ऊपर से गाजर को लटकता देखकर वह उसे जमीन पर नीचे गिराता है और खाना चालू कर देता है।
इससे शख्स के मंसूबों पर पानी फिर गया। वह जिसे गधे को गधा दिखाने की इतनी कोशिश कर रहा था। यह वीडियो करीब 30 सेकेंड का है। इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को एक्स पर @Dank_jetha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस साथ ही कैप्शन लिखा है, सब गधे को हल्के में लेते हैं।